UP Weather News: उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों (Weat UP) में गुरुवार को बारिश हुई है. राज्य में दिल्ली (Delhi) से लगे नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) के अलावा पश्चिमी के कुछ जिलों में बारिश हुई है. बारिश के साथ ही कई जिलों में धूल भरी आंधी देर शाम चली है. हालांकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहेगा. लेकिन राज्य के पश्चिमी जिलों में पूरे दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा कई जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है.
आईएमडी के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राज्य में मौसम साफ रहेगा. हालांकि पश्चिमी इलाकों में पूरे दिन आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. शाम के वक्त हल्की बारिश भी हो सकती है. वहीं गुरुवार को हुई बारिश के बाद गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना है. लेकिन राज्य में दो दिन बाद फिर से कई इलाकों में लू चल सकती है. इस वजह से विभाग ने लोगों को हिदायत दी है.
इन जिलों का हाल
पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, अयोध्या, बरेली और मेरठ मंडलों में रात के तापमान में बढ़ोतरी होगी. जबकि बुधवार को गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और आगरा में रात का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया. विभाग की मानें तो मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान झांसी में 43.6 डिग्री सेल्सियस हमीरपुर में 43.2, फैजाबाद, फुरसतगंज, अमेठी और बस्ती में 43, कानपुर में 42.9 बलिया में 42.5, गोरखपुर में 42.2 और लखीमपुर खीरी और वाराणसी में 42-42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. कई जगहों पर तेज हवाएं चलने की भी संभावना है. हालांकि बारिश होने से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है. बहरहाल, प्रदेश में जबरदस्त तपिश और लू के थपेड़ों की वजह से जनजीवन पर असर पड़ा है.