UP Weather Today: उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. वहीं उत्तर प्रदेश में भी तेज धूप के साथ ही गर्मी का प्रकोप जारी है. हालांकि राज्य के कुछ इलाकों में रविवार को हल्के बादल छाए रहेंगे. हालांकि रविवार को भी राज्य में गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आने वाले दिनों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लू चलने की संभावना है. विभाग ने राज्य के 17 जिलों में लू को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
आईएमडी की मानें तो यूपी में इस सप्ताह भीषण गर्मी पड़ेगी. इस सप्ताह भीषण गर्मी के साथ लू चलने की संभावना है. आईएमडी ने लू को देखते हुए राज्य के बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललीतपुर और आसपास के लिए इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम में होगा बदलाव
हालांकि विभाग की मानें तो 26 तारीख के बाद से राज्य में मौसम बदल सकता है. 26, 27 और 28 मई को राज्य के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है. अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाओं के कारण मौसम में बदलवा हो सकता है. इस वजह से कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी. राज्य के करीब 20 जिलों में इस वजह से बारिश हो सकती है.
विभाग की मानें तो कुछ जिलों में लू चलने के अलावा धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. बीते दिनों की तरह राजधानी लखनऊ में रविवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रहने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा दिल्ली से लगे नोएडा के तापमान में बढ़ोतरी होगी. यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री तक जाने की संभावना है.