UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान में मामूली गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत मिली. पिछले कई दिनों से प्रदेश में लोग तेज धूप का सामना कर रहे थे. जबकि पश्चिमी यूपी (West UP) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ ही ओलावृष्टि हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार शनिवार को भी पश्चिमी इलाकों में पूरे दिन आसमान में हल्के बादल दिखाई देंगे.


आईएमडी के अनुसार राज्य के ज्यादातर इलाकों में शनिवार को मौसम साफ रहेगा. पूर्वांचल के इलाकों में पूरे दिन मौसम साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. जबकि दूसरी ओर पश्चिमी इलाकों के कुछ जिलों में शनिवार को फिर से हल्की बारिश हो सकती है. इसके पहले शुक्रवार को जालौन में ओलावृष्टि हुई. इसके अलावा आगरा और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश भी हुई है. वहीं देर रात दिल्ली से लगे नोएडा में भी हल्की बारिश हुई.


Atiq Ahmed Murder Case: ओवैसी बोले- 'गोडसे के नक्शेकदम पर चल रहे अतीक-अशरफ के हत्यारे', इन्हें बताया आतंकवादी


इन जिलों में कितना है तापमान?
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, सबसे अधिक 40.7 डिग्री सेल्सियस तापमान प्रयागराज में दर्ज किया गया जिसके बाद वाराणसी और लखीमपुर खीरी में 40 डिग्री तापमान रहा. वहीं लखनऊ और आगरा में अधिकतम तापमान क्रमशः 34.4 डिग्री और 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं सुल्तानपुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इससे पहले बुधवार को पारा 44 डिग्री सेल्सियस पार कर गया था जिसमें प्रयागराज 44.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म जिला रहा.


उन्होंने अनुमान जताया कि प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि बीते दो दिनों में हुई हल्की बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. अगले दो दिनों तक मौसम में गर्मी राहत मिलते रहेगी. लेकिन अगले सप्ताह फिर से तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह तापमान 45 डिग्री के पास जा सकता है.