UP Weather News: आईएमडी (IMD) ने अगले तीन दिनों तक देश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी की स्थिति से राहत मिलने के संकेत हैं. विभाग ने कहा कि चक्रवाती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. इस वजह से आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश हो सकती है. इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है. हालांकि बीते दिनों हुई बारिश के कारण भीषण गर्मी से राहत मिली है और अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है.
हालांकि विभाग के ओर से राज्य के कुछ जिलों में धूल भरी आंधी के साथ लू चलने की संभावना जताई गई है. इसको देखते हुए विभाग ने लोगों को अलर्ट रहने की सलाह दी है. विभाग की मानें तो बुधवार को पूरे दिन मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही राज्य के कई हिस्सो में तेज हवाएं चलेंगी. 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना विभाग के ओर से जताई गई है. हालांकि अब विभाग ने अगले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है.
इन जिलों के मौसम का हाल
विभाग की मानें तो राजधानी लखनऊ में बुधवार को मौसम सामान्य रहेगा. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री रहने की संभावना है. इसके अलावा दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में आसमान में हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. इन दोनों ही जिलों के तापमान में एक से दो डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है. नोएडा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री तक रह सकता है.
इसके अलावा कानपुर, आगरा, गाजियाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और आसपास के इलाकों में मौसम साफ रहेगा. इस पूरे हफ्ते राज्य में मौसम साफ रहेगा. वहीं अगले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है. इस हफ्ते के अंत तक राज्य में कई जगहों पर अधिकतम तापमान 45 डिग्री तक पहुंच सकता है. विभाग की अनुसार यूपी में इस सप्ताह कही बारिश होने की संभावना नहीं है.