(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Update: दिल्ली ही नहीं यूपी के भी इन शहरों में सांसों का संकट, नोएडा में हालात गंभीर, जानें- अपने जिले का हाल
UP Aqi Updates: नोएडा में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है. नोएडा सेक्टर 125 में AQI 400 पर 'बहुत खराब'; सेक्टर 62 में 483 है. लोगों को सुबह निकलने पर धुंध दिखाई पड़ी.
Noida Aqi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्मॉग और धुंध के संकट का असर उत्तर प्रदेश के भी कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है. ताजा जानकारी के अनुसार नोएडा, गाजियाबाद में हालात गंभीर हैं और लोगों को सड़क पर दिन में भी रोशनी का सहारा लेना पड़ रहा है. नोएडा सेक्टर 125 में AQI 400 पर 'बहुत खराब', सेक्टर 62 में 483, सेक्टर 1 में 413 और सेक्टर 116 में 415 पर 'गंभीर' श्रेणी में है.
नोएडा में सांसों के संकट पर निवासी माया शर्मा ने प्रदूषण पर कहा कि , "मेरा बेटा स्कूल जा रहा है. स्मॉग बढ़ता दिख रहा है. अभी तक स्कूल बंद करने का कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है. मैं उसे मास्क पहनाकर स्कूल भेज रही हूं...एहतियात बरतना होगा क्योंकि बच्चे जल्दी बीमार पड़ रहे हैं...सांस लेना थोड़ा मुश्किल हो गया है. अगर ऑनलाइन कक्षाएं होंगी तो बच्चे बीमार नहीं पड़ेंगे.''
नोएडा निवासी ही एक अन्य शख्स ने कहा कि "मुझे गले में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है. प्रदूषण है...इस पर कुछ किया जाना चाहिए. जो बीमार है वह ठीक से सांस कैसे लेगा? आप देख सकते हैं कि स्थिति कैसी है."
कैसा रहेगा आज का तापमान
वहीं नवंबर के शुरुआती हफ्ते में भी लोगों दिन में को पंखा-कूलर का सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबित अभी लोगों को ठंड के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है.
3 नवंबर को लखनऊ का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. वहीं कानपुर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच, बाराबंकी, हरदोई, इटावा, लखीमपुर खीरी और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से लेकर 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
यूपी में कब से पड़ेगी ठंड?
ठंड को लेकर लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से मिले अपडेट के मुताबिक नवंबर में मौसम मे कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. यानी नवंबर में मौसम समान्य रहने वाला है. सुबह, शाम और रात को ठंड रहेगी. जबकि दिन में सूर्य की तपिस लोगों को परेशान करेगी.हालांकि ये महीना अक्टूबर से ज्यादा ठंडा रहेगा. लखनऊ मौसम केंद्र के ताजा अपडेट के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हल्की धूप रहेगी। कहीं कहीं पर धूप आती जाती रहेगी। इसके अलावा अधिकतम तापमान स्थिर रहेगा जबकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी.
ये भी पढे़ं: Uttarakhand News: बीजेपी सांसद रमेश पोखरियाल निशंक का AAP पर तंज, कहा- 'जेल में दिखाई देती है आम आदमी पार्टी'