UP Weather News: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में इस सप्ताह बारिश हुई है. बारिश के कारण लोगों को काफी दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी और लू से राहत मिली है. वहीं आईएमडी (IMD) ने शुक्रवार को भी राज्य के 21 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. बारिश को लेकर विभाग के ओर से इन जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार देवरियां, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और आसपास के जिलों में तेज बारिश की संभावना है. विभाग के ओर से जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है वहां वज्रपात होने की भी संभावना है.
पांच दिन पहले ही मिली थी Chandrashekhar Azad को हत्या की धमकी, फिर कहा- 'अगली बार नहीं बचेगा'
विभाग ने किया अलर्ट
वज्रपात होने के साथ ही इन इलाकों में आंधी तूफान आने की भी संभावना है. विभाग के ओर से जिन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, वहां इसका खास प्रभाव पड़ने की बात कही गई है. अलर्ट वाले जिलों में बिजली प्रभावित होने, ट्रैफिक धीमा रहने, वृज्रपात से घरों और झोपड़ियों को नुकसान होने, तेज आंधी की वजह से पेड़ों के गिरने और तेज हवाओं के कारण फसलों को नुसकान पहुंचने की संभावना जताई गई है.
वहीं आईएमडी के आंकड़ों के अनुसार, मॉनसून के मौसम के पहले महीने में 29 जून तक देश में 136.5 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, जो सामान्य रूप से होने वाली बारिश 157 मिमी से 13 प्रतिशत कम है. बिहार और केरल, ऐसे दो राज्य हैं जहां जून में बहुत कम बारिश हुई, जो इस अवधि के लिए सामान्य से क्रमश: 69 प्रतिशत और 60 प्रतिशत कम है.
मौसम विभाग द्वारा जारी विस्तारित क्षेत्र पूर्वानुमान (ईआरएफ) में कहा गया है कि अगले दो दिन में देश के शेष हिस्सों में मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल स्थिति है. भारत में अगले हफ्ते मॉनसून के जोर पकड़ने, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों में बारिश में कमी आने की संभावना है.