UP Weather News: उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के साथ ही राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश होने लगी है. आईएमडी ने रविवार को यूपी के 39 जिलों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना जताई है. इसको देखते हुए विभाग के ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 21 जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है. 


आईएमडी के ओर से जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है कि उनमें कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, सहारनपुर, मथुरा, आगरा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाके शामिल हैं. 


इन जिलों के अलावा बांदा, चित्रकुट, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, अमरोहा, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में मौसम विभाग के द्वारा येलो अलर्ट जारी किया गया है.


यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा


इन जिलों में वज्रपात की संभावना
विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद और आसपास के इलाकों में मेघ गर्जन के साथ ही वज्रपात होने की संभावना है. इन इलाकों में लोगों को अलर्ट रहने के लिए विभाग के ओर से कहा गया है.


गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में मानसून की एंट्री के बाद से ही लगातार बारिश हो रही है. बीते कुछ दिनों से दौरान सबसे ज्यादा बारिश दिल्ली से लगे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद में हुई है. इसके अलावा प्रयागराज, कानपुर, वाराणसी, लखनऊ और गोरखपुर में भी बारिश हो रही है. अगले तीन दिनों तक राज्य में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए विभाग ने अलर्ट जारी किया है.