UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इस सप्ताह फिर से कई जिलों में बारिश हुई है. सोमवार को बारिश के साथ राज्य के कुछ पश्चिमी इलाकों में धूल भरी तेज हवाएं भी चली. अब मंगलवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा. अब मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को फिर पश्चिमी यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है. हालांकि दिल्ली से लगे यूपी के नोएडा और गाजियाबाद समेत आसपास के इलाकों में मंगलवार की सुबह बारिश हुई है.


मौसम विभाग के अनुसार राज्य में मंगलवार को पूरे दिन मौसम साफ रहेगा. जबकि राज्य के पश्चिमी इलाकों में दिन में बादल छाए रहने के साथ ही कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. लेकिन पूर्वांचल के इलाकों में दिन के वक्त तेज धूप निकलेगी. इस वजह से तापमान में फिर एक से दो डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. तापमान में बढ़ोतरी की वजह से गर्मी का असर भी देखने को मिल सकता है. जबकि बीते चार दिनों के दौरान राज्य के पश्चिमी इलाकों में समेत कई जिलों में बारिश हुई है. मंगलवार को भी इन इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना है.


UP MLC Elections 2023: यूपी विधान परिषद में अभी दो सीट खाली, कांग्रेस साफ, जानें BJP-BSP और सपा समेत इन पार्टियों के कितने हैं सदस्य


लखनऊ के मौसम का हाल
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार बुधवार से राज्य में मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. इस वजह से तेज भूप निकलेगी, जिससे गर्मी का असर बढ़ेगा. हालांकि बीते दिनों असमय बरसात, ओलावृष्टि के कारण जिस भी किसान की फसल प्रभावित हुई है. हालांकि मंगलवार को राज्य की राजधानी लखनऊ में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. राजधानी का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक रहने की संभावना है. पूर्वांचल में भी मौसम साफ रहने की संभावना है.


दिल्ली से लगे नोएडा और गाजियाबाद में बीते पांच दिनों के दौरान हर शाम हल्की बारिश हुई है. सोमवार को भी ऐसा ही मौसम देखे गया. हालांकि नोएडा में मंगलवार की सुबह बारिश हुई है. वहीं दिन के वक्त आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. बारिश होने से यहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. नोएडा में अधिकतम तापमान करीब 16 डिग्री और न्यूनतम तापमान करीब 32 डिग्री तक रहने की संभावना है. इसके अलावा गाजियाबाद में भी ऐसा ही मौसम रहने की आशंका व्यक्त की गई है.