UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इस सप्ताह भी राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हुई है. वहीं गुरुवार को भी राज्य के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. वहीं आईएमडी (IMD) ने गुरुवार को 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) और 38 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है. विभाग के ओर से इन जिलों में बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की गई है.


विभाग के अनुसार बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती और आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. इन जिलों में विभाग ने ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, रायबरेली, अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, जौनपुर, संत कबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इन इलाकों में येलो अलर्ट जारी है. 


UP Road Accident: कानपुर में तेज रफ्तार टेंपो की चपेट में आने की एक सिपाही की मौत, तीन पुलिसकर्मी घायल


इन जिलों में हुई भारी बारिश
आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून सामान्य है. हालांकि बुधवार को पूर्वांचल के कुछ जिलों और पश्चिम यूपी के भी कुछ जिलों में भारी बारिश के साथ ही वज्रपात हुआ है. राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है. खास तौर पर पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बहुत भारी बारिश हुई है. राज्य में सबसे ज्यादा बारिश शाहजहांपुर में रिकार्ड की गई है. इसके अलावा लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, गाजीपुर और बलिया में भारी बारिश हुई है.


मौसम विभाग की मानें तो राज्य में आठ जुलाई तक भारी बारिश जारी रहेगी. वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां गुरुवार को भी बारिश की संभावना है. जबकि दिन के वक्त आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक जा सकता है.