UP Weather News: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों हुई बारिश के बाद ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी से राहत मिली थी. हालांकि बीते दो दिनों में राज्य के ज्यादातर जिलों में मौसम साफ रहा. कुछ जगहों पर पूरे दिन आसमान में बादल देखे गए. जबकि राज्य के कुछ इलाकों में तेज धूल भरी हवाएं चली. रविवार को भी राज्य में पूरे दिन मौसम साफ रहने की संभावना है. कुछ जगहों पर आसमान में बादल दिखाई पड़ सकते हैं. इसके अलावा पूर्वांचल (Purvanchal) में धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है.
बीते 24 घंटे में यूपी स्थित वाराणसी में सबसे ज्यादा तापमान रिकॉर्ड किया गया. यहां बीएचयू में अधिकतम तापमान 34.9 डिग्री दर्ज किया गया. जबकि राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 32.1 डिग्री शनिवार को दर्ज किया गया है. लखनऊ में न्यूनतम तापमान 21.3 डिग्री दर्ज हुआ. दूसरी ओर सबसे कम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. अब रविवार को भी लगभग ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है.
UP Politics: कांग्रेस के बजरंग दल पर बैन के वादे पर पहली बार बोले सीएम योगी, जानिए क्या कहा?
इन इलाकों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश में रविवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं राजधानी लखनऊ की बात की जाए तो आज यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री के आसपास रहेगा जो सामान्य तापमान से 5.2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी 2.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है.
हालांकि रविवार को एक वेस्टर्स डिस्टर्बेंस फिर से देखने को मिल सकता है. जिसकी वजह से पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों जैसे नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में हल्के बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है. ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ ही रहेगा. वहीं 8 मई और 9 मई को भी प्रदेश में कहीं पर भी न कोई बारिश और न ही कोई चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने लगेगा.