Uattar Pradesh Weather Update: उत्तर भारत में ठंड ने अब अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में लगातार सर्दी का सितम बढ़ रहा है. यूपी, दिल्ली, बिहार, झारखंड समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में लगातार मौसम का मिजाज बदलता जा रहा है. तापमान में गिरावट जारी है और लोगों को अब शीतलहर का डर सताने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज उत्तर प्रदेश में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इसके साथ ही आज कुछ जिलों में कोहरा के आसार हैं.
इन जिलों में रहेगा कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 11 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 10 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 10 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 12 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन जिलों में कोहरा होने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
बढ़ने लगी ठिठुरन
मौसम विभाग ने पहले ही बताया था कि, यूपी में शुक्रवार से तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी. तेज हवाओं और वातावरण में नमी बढ़ने से लोगों को ठिठुरन का अहसास होगा. साथ ही पारा गिरने से ठंड में बढ़ोतरी की संभावना जताई थी. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और सुबह धुंध की संभावना है. दिल्ली में अगले दो-तीन दिनों तक सुबह में धुंध छाएगी और दिन में धूप खिलने के आसार हैं.