UP Weather Update: पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. फिलहाल यूपी में कोहरा और शीत लहर से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वहीं मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले 2 से 3 दिनों में यूपी में ठंड और बढ़ेगी.


मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिले कोहरे की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ और दिनों तक कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है. फरवरी के पहले सप्ताह से ठंड कम होगी. वहीं पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, हमीरपुर, महोबा, झांसी और गोरखपुर में ज्यादा ठंड पड़ेगी. आइये जानते हैं कि आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में मौसम कैसा रहने वाला है?


लखनऊ


आज राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 18 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 82 है.


वाराणसी


वाराणसी में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां भी सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी, बाद में मौसम साफ रहने का अनुमान है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 85 है.


प्रयागराज


प्रयागराज में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और धुंध छाई रहेगी. दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 61 रिकॉर्ड किया गया है.


कानपुर


कानपुर में अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और दिन में मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 73 दर्ज किया गया है.


गोरखपुर


गोरखपुर में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. घना कोहरा छाया रहेगा. कोल्ड डे रहने वाला है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 199 दर्ज किया गया है.


अयोध्या


अयोध्या में अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. धूप निकलने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक 99 दर्ज किया गया है और 'संतोषजनक' श्रेणी में है.


मेरठ


मेरठ में आज अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कोहरा छाने के साथ-साथ कोल्ड डे रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'संतोषजनक' श्रेणी में 94 दर्ज किया गया है.


आगरा


आगरा में अधिकतम तापमान 21 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा लेकिन बाद में मौसम साफ हो जाएगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 'मध्यम' श्रेणी में 118 दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: पश्चिमी यूपी में प्रचार का सबसे ज्यादा शोर, BJP ने उतारी टॉप लीडरशिप तो अखिलेश-जयंत भी लगा रहे पूरा जोर


 


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, जानिए यहां