नोएडा-गाजियाबाद समेत यूपी के 30 जिलों में घना कोहरा, कड़ाके की ठंड के साथ बारिश-ओले का अलर्ट
UP Weather Today: शुक्रवार से दो दिन तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कड़ाके की सर्दी पड़ना शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने शुक्रवार से फिर तेज बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है. इसके साथ ही बर्फीली हवाओं से ठंड में और इजाफा होने जा रहा है. इस दौरान तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है हालांकि आज गुरुवार को मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान जताया गया है लेकिन कई जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम शुष्क ही रहने की संभावना है इस दौरान कहीं भी बारिश होने का अनुमान नहीं है हालांकि कई जिलों में आज सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा. कोहरे की वजह से लोगों को सड़कों पर आवाजाही में परेशानी हो सकती है. 27 और 28 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने जा रहा है.
दो दिन ओले और बारिश का अलर्ट
कल से दो दिन तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया है. पश्चिमी यूपी में ओलावृष्टि और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोकेंदार हवा चलने की संभावना है. शनिवार को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. हालांकि 29 दिसंबर से मौसम फिर से शुष्क रहे हैं लेकिन घना कोहरा परेशानी बढ़ा सकता है.
इन जिलों में घना कोहरा करेगा परेशान
यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, सँभल, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है.
पिछले 24 घंटों में यूपी में सबसे ठंडा दिन बुलंदशहर में रहा, यहां सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं नजीबाबाद में 8.8, फतेहगढ़ में 9.0, मेरठ में 9.1, बरेली में 9.2, मुजफ्फरनगर में 9.9 और अलीगढ़ में न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 12.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अगले 48 घंटों में तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. ऐसे में दिसंबर के आखिर में हाड़ कंपाने वाली सर्दी पड़ेगी.
सुसाइड नोट पढ़ते हुए सिपाही 'अखिलेश यादव' का Video वायरल! अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप