UP Weather Update: इस बार मानसून लोगों के साथ आंख मिचौली खेल रहा है. शारदीय नवरात्र में भी मौसम ने करवट बदल ली है, जिसके बाद पूर्वी यूपी के इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश की बौछारे देखने को मिली तो वहीं इस बार दुर्गा पूजा में बारिश खलल डाल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में अगले तीन-चार दिनों तक लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. 


मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में गर्मी और उमस से लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है. जिसके बाद मानसून ने जाते-जाते फिर से यूटर्न ले लिया है. सोमवार को भी लखनऊ समेत पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश हुई. बारिश का ये सिलसिला आज भी जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही कुछ इलाक़ों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है.   


दुर्गा पूजा में ख़लल डाल सकती है बारिश
आईएसडी ने यूपी के 46 जिलों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश की संभावना जताई है. वहीं दूसरी तरफ 9 अक्टूबर से दुर्गा पूजा भी शुरू हो रही है. जाहिर है बारिश का असर दुर्गा पूजा पर भी देखने को मिल सकता है. हालांकि दशहरा तक मौसम एक बार फिर से शुष्क रहेगा. इस बीच तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. सुबह और शाम को मौसम अब सुहाना हो गया है. पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान आगरा में 37.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लखनऊ में अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री सेल्सियस रहा.


UP Bypolls 2024: BJP ने तय किए उम्मीदवारों के नाम, हर सीट पर 3-3 का पैनल तैयार, केंद्रीय नेतृत्व लगाएगा अंतिम मुहर


मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ के साथ पीलीभीत, शाहजहांपुर, सीतापुर, हरदोई, वाराणसी, बदायूं, कासगंज, बरेली, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, सुल्तानपुर, बस्ती, गोरखपुर, संतकबीर नगर, अयोध्या, अमेठी, अम्बेडकरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, गाजीपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, रामपुर, मुरादाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, संभल, कासगंज, एटा, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है.