UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश में रुक-रुक अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है.  शनिवार को भी कई जनपदों में झमाझम बारिश देखने को मिली जिसकी वजह से तापमान गिर गया है. लेकिन, चिपचिपी गर्मी और उमस ने अब भी लोगों को जीना मुश्किल किया हुआ है. मौसम विभाग के मुताबिक अगस्त के आखिरी सप्ताह में भी ये सिलसिला जारी रहेगा. जन्माष्टमी के त्योहार पर भी कई जगहों पर गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया गया है. 


मौसम विभाग ने आज रविवार को भी अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी है. इस दौरान अलग-अलग स्थानों पर 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चलने का अनुमान जताया गया है. इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है. वहीं सोमवार जन्माष्टमी के पर्व पर भी अनेक स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. सुबह से ही बादल छाए रहेंगे. जबकि दिन में बूंदाबांदी हो सकती है.


इस हफ्ते भी जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
आने वाले पांच दिनों तक प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में ये सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. रविवार को आगरा, इटावा, प्रयागराज, बलिया, सोनभद्र और चित्रकूट समेत 26 ज़िलों में कई जगहों पर तेज हवाओं और आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अनुमान जताया गया है जबकि मेरठ, बिजनौर और गाजियाबाद में एक या दो जगहों पर बारिश हो सकती है. 


26 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी समेत प्रदेश के 37 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है. पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. 27, 28, 29 और 30 अगस्त को कुछ स्थानों पर बारिश, गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. हालांकि कोई ख़ास चेतावनी जारी नहीं की गयी है. प्रदेश में इन दिनों अधिकतम 30.0 डिग्री सेल्सियस से 35.4 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक तापमान उरई में दर्ज किया गया.   


Ghaziabad में सांसद चंद्रशेखर आजाद से मिलने आए युवक से मारपीट, समर्थकों ने बेरहमी से पीटा