UP Weather Update: नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और अलीगढ़ सहित यूपी के 20 शहरों में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी
UP Rain Forecast: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश का दौरा जारी है. लखनऊ मौसम केंद्र ने बुधवार को अगले तीन घंटों में कई शहरों में गरज-चमक और बिजली गिरने के साथ ही बारिश का अनुमान जताया है.
![UP Weather Update: नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और अलीगढ़ सहित यूपी के 20 शहरों में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी UP Weather Update Heavy rain forecast in 20 cities including Noida, Ghaziabad, Meerut, Aligarh, Agra IMD Lucknow issued alert UP Weather Update: नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और अलीगढ़ सहित यूपी के 20 शहरों में भारी बारिश का अनुमान, अलर्ट जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/073adfddf18287a9a9da69a036958e0e1692784269009367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather Report: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौरा जारी है. राज्य में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज हुई है. इस बीच लखनऊ मौसम केंद्र (Lucknow Mausam Kendra) ने अगले तीन घंटों में प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जाई है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 घंटों में मेरठ, हापुड़, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, एटा, हाथरस, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, बिजनौर, अमरोहा, गाजियाबाद, बागपत और शामली में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है.
इससे पहले मंगलवार को हरदोई में 70 मिमी और अलीगढ़ में 65.4 मिमी बारिश दर्ज हुई. इसके अलावा लखीमपुर खीरी 18 मिमी, लखनऊ 29 मिमी, बहराइच 32.6 मिमी, सुल्तानपुर 14.8 मिमी, अयोध्या 21.0 मिमी, बस्ती 19 मिमी, बरेली 15 मिमी, शाहजहांपुर 42 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ अमृतसर, करनाल, मेरठ, लखनऊ, गया, मालदा से होकर पूर्व की ओर असम होते हुए नागालैंड तक औसत समुद्र तल पर मौजूद है. मध्य प्रदेश के मध्य भागों पर चक्रवाती स्थितियां बनी हुई हैं. इस वजह से 28 अगस्त तक प्रदेश में बारिश के आसार बने रहेंगे.
एक तरफ चंद्रयान-3 की लैंडिंग, दूसरी तरफ बारिश
खास बात ये है कि जब चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग हो रही होगी तब दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के 20 शहर भारी बारिश की चपेट में होंगे. दरअसल बुधवार शाम को जब भारत का महत्वाकांक्षी मून मिशन 'चंद्रयान-3' चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव की सतह पर पहली बार लैंड करेगा तो यूपी के परिषदीय विद्यालयों के छात्र भी इस ऐतिहासिक लम्हे के साक्षी बनने वाले हैं. सरकार ने इस अवसर पर छात्रों के ज्ञानवर्धन, उनकी जिज्ञासाओं की पूर्ति के लिए सभी परिषदीय विद्यालयों को 23 अगस्त की शाम को एक घंटा खोलने और छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- Watch: मिशन चंद्रयान-3 की सफलता के लिए सीमा हैदर ने रखा व्रत, भगवान से प्रार्थना करते वीडियो आया सामने
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)