UP Weather: यूपी में ठंड दिखाने वाली है अपना असर, इन शहरों में छाएगा घना कोहरा, जानें- अपने जिले का हाल
UP Weather News: मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के भीतर यूपी के अलग-अलग शहरों में कोहरे के साथ ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है. 27 नवंबर को रात और सुबह में कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की है.
UP Weather Update: दिसंबर का महीना अब शुरू होने को है और ऐसे में ठंड ने भी अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का कोहरे का असर साफ देखा जा रहा है. मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सुबह और शाम के वक्त कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है. हालांकि मौसम विभाग ने 26 नवंबर को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है. हालांकि मौसम विभाग ने दो दिन बाद में मौसम बड़े बदलाव के संकेत दिए है, इसके साथ ठंड भी अपना असर दिखाएगी. साथ ही देर रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहेगा. जिस कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज होगी.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में प्रदेश के मौसम बदलाव देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 27 नवंबर को प्रदेश के अलग-अलग शहरों में देर रात और जल्दी सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर को प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर और देवरिया में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है.
अलग-अलग शहरों का कितना है तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान में अगले दो-तीन दिनों में 2-3 डिग्रीसेल्सियस गिरावट होने की संभावना है. इसके अलावा न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान में गिरावट दर्ज होने का अनुमान है. आईएमडी फॉरकॉस्ट के मुताबिक प्रदेश के प्रयागराज 14.8 डिग्री सेल्सियस, बहराइच 15 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 13.8 डिग्री सेल्सियस, फुर्सतगंज 24.8 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर 14.2 डिग्री सेल्सियस, झांसी 14.2 डिग्री सेल्सियस, लखनऊ 16 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 21.6 डिग्री सेल्सियस आज का तापमान है. लोगों को ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़ों को पहनने और अलावा का सहारा लेने की सलाह दी गई है.
ये भी पढ़ें: संभल हिंसा पर यासूब अब्बास बोले- 'खूनी होली खेली गई, मंदिर-मस्जिद के नाम पर हो रहे कत्ल'