UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले करीब डेढ़ महीने से जारी प्रचंड गर्मी (Heat Waves) के दौर के बाद सोमवार को मौसम ने करवट ली. इस दौरान राज्य के अनेक हिस्सों में आंधी चली और हल्के बादल छाये रहने से लोगों को भयंकर तपिश (Weather Change in UP) से कुछ राहत महसूस हुई.


गत मार्च और अप्रैल (March And April) में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ने के बाद मई की शुरुआत से मौसम में कुछ तब्दीली शुरू हुई थी. सोमवार को प्रदेश के फिरोजाबाद (Firozabad), हमीरपुर (Hamirpur), जालौन (Jalaun), मैनपुरी (Mainpuri) और महोबा (Mahoba) समेत अनेक हिस्सों में तेज आंधी आने और हल्की बदली छाने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली.


इन क्षेत्रों में बदलेगा मौसम का मिजाज


लखनऊ स्थित मौसम केंद्र (Meteorological Department Lucknow) ने आगामी चार मई तक राज्य के विभिन्न जिलों में धूल भरी आंधी चलने का अनुमान व्यक्त किया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के बलरामपुर, बरेली, बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, श्रावस्ती तथा पास पड़ोस के कुछ अन्य जिलों में तेज हवा अथवा धूल भरी आंधी (Strong thunderstorm in UP) चल सकती है. इसके अलावा चार मई को भी बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बरेली, कुशीनगर, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, महराजगंज, पीलीभीत, शाहजहांपुर, सिद्धार्थ नगर तथा आसपास के कुछ जिलों में भी मौसम का यही रुख जारी रह सकता है.


Budaun News: बदायूं में विरोधियों को फंसाने के लिए दोस्त से कराया अपनी ही पत्नी का रेप, आरोपी पति गिरफ्तार 



गरज के साथ इन इलाकों में हो सकती है बारिश


मौसम केंद्र का ये भी अनुमान है कि आगामी तीन और चार मई को प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बहुत हल्की वर्षा भी हो सकती है. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घटों के दौरान प्रदेश के प्रयागराज और मुरादाबाद मंडलों में दिन के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई. इसके अलावा वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, झांसी तथा आगरा मंडलों में भी अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई है. 


ये भी पढ़ें- 


Prayagraj News: प्रयागराज में Free Ration Scheme से गायब हुआ तेल, चना और नमक, जानिए- आखिर क्या है इसकी वजह?