UP Weather Today: देश में इस बार जमकर बारिश हो रही है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. वहीं कई जगहों पर बारिश आफत बनकर टूट रही है. जगह-जगह जलजमाव की स्थितियां देखने को मिल रही है. इस बीच मौसम को लेकर ताजा अपडेट सामने आया है. मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में इस हफ्ते भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में इस हफ्ते भी जमकर मौसम मेहरबान रहेगा. प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. यूपी में आज रविवार को अनेक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है और कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रदेश में 11 अगस्त से 16 अगस्त तक अनेक जगहों पर बारिश और गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. इस बीच मौसम विभाग ने भारी बारिश की भी चेतावनी जारी की है.
इस हफ्ते ज़्यादा हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट
यूपी में अगले पांच से छह दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है. जिसके बाद तापमान में भी खासी गिरावट देखने को मिली है. पिछले 24 घंटों में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बदायूं, अयोध्या, चित्रकूट, लखनऊ, प्रयागराज और सिद्धार्थनगर समेत कई इलाकों में गरज के साथ बारिश हुई. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के चलते तमाम नदियों को जलस्तर बढ़ गया है तो वहीं निचले इलाकों में बाढ़ की स्थितियां बन गई है.
पहाड़ों पर हो रही जोरदार बारिश की वजह से वाराणसी में गंगा का जलस्तर इतनी बढ़ कि सारे घाट पानी में डूब गए. वाराणसी में गंगा में नावों के संचालन पर रोक लगा दी गई है वहीं गंगा आरती के स्थान को भी बदलना पड़ा है. रविवार को भी नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, एटा, बदायूं, कांशीरामनगर, संभल, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी, बस्ती, सुल्तानपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र में भारी बारिश का चेतावनी जारी की है तो वहीं प्रेदश के बाकी हिस्सों में भी कई जगहों पर बारिश का अनुमान है.
लोगों से सावधान रहने की अपील
आगामी दिनों में बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बस्ती, कुशीनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अम्बेडकर नगर, कन्नौज, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर में भी बारिश के आसार बने हुए हैं.
फिर केशव प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में डाला डेरा? सामने आई तस्वीर, अटकलें तेज