UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए आपके इलाके में मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश के कारण अब बाढ़ के हालात बनने लगे हैं. साथ ही नदियां भी उफान पर आ गई हैं. सोमवार को भी आईएमडी (IMD) ने कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में शनिवार को भारी वर्षा हुई जिससे जलभराव और यातायात जाम की समस्या खड़ी हो गयी. जबकि यूपी के कई हिस्से पिछले कुछ दिनों से पहले से ही बाढ़ की चपेट में हैं. राज्य में यमुना और गंगा नदी के अलावा कई अन्य नदियों का भी जल स्तर बढ़ रहा है. लेकिन राज्य में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं. आईएमडी (IMD) ने सोमवार को राज्य के 41 जिलों में बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग की मानें तो बागपत, मरेठ, हरदोई, गाजियबाद, नोएडा, बुलंदशहर, बदायूं, अलीगढ़, कासगंज, एटा, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फरुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर, जालौन, झांसी, ललीतपुर, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, रायबरेली, अमेठी, चित्रकुट, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, संत रवि दास नगर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र और आसपास के इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.
Meerut Rapid Rail: मेरठ में गिरा रैपिड रेल का निर्माणाधीन स्लैब, आठ मजदूर दबे, तीन की हालत गंभीर
इन इलाकों में बारिश की संभावना
हालांकि राज्य में इस पूरे सप्ताह बारिश होने की संभावना है. खास तौर पर राज्य के पूर्वी इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. इस साल अब तक इन इलाकों में औसम से कम बारिश हुई है. जबकि पश्चिमी इलाकों में काफी बारिश हुई है. लेकिन अगले दो दिनों तक इन इलाकों में बारिश से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.
विभाग की मानें तो राज्य के पश्चिमी इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है. जबकि अगले दो दिनों तक राजधानी लखनऊ में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है. वहीं राज्य में यमुना, गंगा और घाघरा नदी का जलस्तर कई जिलों में खतरे के निशान से ऊपर है. ऐसे में बारिश होने पर कुछ जिलों में बाढ़ का संकट और गहरा होने की संभावना है. जबकि राज्य के 11 जिलों में बाढ़ की स्थिति अभी बनी हुई है.