UP Weather News: पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी से उत्तर प्रदेश में भी इसका असर देखने को मिल रहा है. यूपी में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. आने वाले दिनों में सर्दी के और भी बढ़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने कड़ाके की सर्दी के बीच यूपी में बारिश का अलर्ट भी जारी कर दिया है. बारिश के साथ ही आंधी तूफान और ओलावृष्टि संभावना भी जताई गई है.
विभाग के ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है, 'उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 06 जनवरी को आंधी तूफान और ओलावृष्टि के साथ छिटपुट वर्षा होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में 06-08 जनवरी के दौरान शीत दिवस से लेकर भीषण शीत दिवस की स्थिति बने रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों में 6 जनवरी से 9 जनवरी के बीच बारिश की संभावना है.'
कड़ाके की सर्दी जारी रहने की संभावना
यूपी में मौसम विभाग के ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. विभाग ने आने वाले दिनों में भी सर्दी के तरह जारी रहने की संभावना जताई है. यूपी में बीते कई दिनों में लोगों को सूर्य के दर्शन नाम मात्र के हुए हैं. सुबह के समय घना कोहरा होता, जिससे रोड पर वाहनों को रफ्तार भी थम जाती है. वहीं, सर्द हवाएं सर्दी और ज्यादा बढ़ाने का काम कर रही हैं.
Watch: महाकुंभ में पहुंचे दिगम्बर हरिवंश गिरि, 5 सालों से ऊपर उठा रखा हाथ, 12 साल का है संकल्प
लोगों को ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है. IMD ने यूपी में छह से 9 जनवरी के बीच ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. हालांकि 8 और 9 जनवरी को बारिश की संभावना नहीं है. IMD ने अगले दो दिनों तक यूपी के पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना जताई है. जबकि राज्य के करीब 60 जिलों में विभाग के ओर से ऑरेंज अलर्ट और करीब 15 जिलों में विभाग के ओर से येलो अलर्ट जारी है.