UP Weather Today: पिछले कई दिनों से कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से जूझ रहे उत्तर भारत के लोगों को जल्द ही सर्दी से थोड़ी राहत मिल सकती है, हालांकि इस बीच यूपी समेत कई प्रदेशों में बारिश की भी संभावना जताई गई है. उत्तर प्रदेश की बात की जाए तो जल्द ही लोगों को कड़ाके की सर्दी और शीतलहर से राहत मिलने जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक यूपी में शीतलहर का प्रकोप नहीं रहेगा. हालांकि इस बीच कई इलाकों में बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक 19 जनवरी से 21 जनवरी तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि 22 जनवरी के बाद यहां पर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से 23 जनवरी से 25 जनवरी के बीच प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश की संभावना जताई गई है.
आईएमडी के मुताबिक 20 से 22 जनवरी के बीच पूरे उत्तर प्रदेश मे मौसम शुष्क बना रहेगा. वहीं 23 जनवरी को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की गरज के साथ बारिश की बौछार हो सकती है. वहीं 24 और 25 जनवरी को भी प्रदेश के कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश की संभावना है. आईएमडी ने बयान में कहा, ‘‘इसके प्रभाव से, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 21 जनवरी के शुरुआती घंटों में बारिश या हिमपात शुरू होने और 23-24 जनवरी को चरम गतिविधि के साथ 25 जनवरी तक इसके जारी रहने की संभावना है.’’ 23 और 24 जनवरी को जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम ओलावृष्टि होने की संभावना है.
आने वाले दिनों में बढ़ने वाला है तापमान
मौसम विभाग की माने तो आने वाले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने वाला है. यानी लोगों को सर्दी से थोड़ी सी राहत मिलेगी. यूपी में आने वाले पांच दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. हालांकि अगले 24 घंटे में इसमें कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Watch: जब BJP सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवा Wrestler को जड़ दिया था थप्पड़, यहां देखें वीडियो