UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों मौसम का टॉर्चर लोगों का इम्तिहान ले रहा है. भीषण गर्मी पड़ रही है और पारा रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है. कानपुर (Kanpur) में इस सीजन का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आलम ये है कि लोगों का जीना मुहाल है. घरों से बाहर निकलने पर लोग अपने आपको अच्छी तरह से कवर करके ही निकल रहे हैं. वहीं छात्र-छात्राएं जिनकी क्लासेज अभी भी चल रही हैं वो पानी की बोतल और कड़ी धूप से बचने के लिए छाते का सहारा लेकर बाहर निकल रहे हैं.
भीषण गर्मी के बीच बिजली व्यवस्था चरमराई हुई है. कहीं लोकल फॉल्ट तो कहीं ट्रांसफार्मर फुंक जाने से घंटों बिजली गायब हो जा रही हैं. भीषण गर्मी और बिजली का ये डबल टॉर्चर लोगों को बेहद परेशान कर रहा है. 10 बजे के बाद से ही सड़कों पर या तो सन्नाटा दिख रहा है या फिर जो लोग निकल रहे हैं वो अपने आपको कवर करके निकल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने फिलहाल किसी भी तरह की राहत से साफ इंकार किया है.
सीएसए में 42.2 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडे के मुताबिक सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया. इस दिन सीएसए में अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री जबकि एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम वैज्ञानिक बता रहे हैं कि ये वेट बल्ब टेंपरेचर वाली गर्मी पड़ रही है. इसमें पसीना सूख जाता है, जिससे तापमान से भी ज्यादा गर्मी महसूस की जाती है. इसके साथ ही वो सलाह भी दे रहे हैं कि अगर ज्यादा जरूरी न हो तो घरों से बाहर न निकलें वर्ना आप बीमार और बहुत बीमार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें- UP Honey Trapping: अनजान कॉल से सावधान! लाखों का लग सकता है चूना, बरेली में ही अब तक हो चुके हैं इतने शिकार