Kanpur Weather Update: कानपुर में हर दिन सर्दी अपने पैर पसारते जा रही है, शुक्रवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन मौसम विभाग ने आंका है. कानपुर का न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, साथ की कोहरे के कारण विजुअलटी भी कम हुई. मौसम विभाग ने इस दिन को कोल्ड डे मानकर कोल्ड फ्राई डे घोषित किया. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि लगातार मॉश्चर फीड बढ़ रही है जिससे दिन में सूरज की रोशनी जमीन पर नहीं आ पा रही है. कोहरा और धुंध बढ़ रही है. साथ ही सर्द हवाओं के साथ गलन का अहसास हो रहा है.
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील पांडे ने बताया कि, शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा है. तापमान न्यूनतम 4.6 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम वैज्ञानिक सुनील पांडे ने बताया कि, कानपुर समेत पूरे उत्तर प्रदेश में मॉश्चर फीड आ रहा है जिसके चलते वातावरण में एक लेयर तैयार हो जाती है जो सूर्य की रौशनी और धूप को जमीन पर नहीं आने देती है.
15 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का रहेगा असर
यही वजह है की सर्दी का अहसास ज्यादा हो रहा है और गलन होने लगती है. इसके अलावा कोहरा, धुंध और विजिबिलिटी कम हो जाती है. आज के तापमान को देखते हुए विजिबिलिटी 200 मीटर ही है. इसके आगे की चीजें देखना कठिन हो गया है. इस का मुख्य कारण ये भी है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते इस तरह ओर गंगा के मैदानी भागों में सर्दी का असर ज्यादा दिखाई देता है, और इस सर्दी का असर 15 जनवरी तक ज्यादा रहेगा.
फसलों को कोहरे और पाले से कैसे बचाएं
इस मौसम को देखते हुए मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि जब कोहरा और पाला पड़ने लगता है तो फसलों को भी नुकसान होने लगता है ,पौधों ओर छोटे पेड़ों की कोशिकाएं जमने लगती हैं जिससे पौधों की ग्रोथ रुक जाती है और वो मुरझा जाते हैं. इसके लिए पौधों को देर शाम ढक कर रखें. वहीं फसलों को सुरक्षित रखने के लिए खेतों के पास आग जलाकर रखना चाहिये, जिससे धुआं कोहरे और पाले के असर को कम कर देगा और फसलों को नुकसान से बचाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Agra News: आगरा में मुगलकालीन 'मुबारक इमारत' तोड़ने पर सियासत, अखिलेश यादव ने कार्रवाई पर उठाए सवाल