Lucknow Weather Update: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए साल का स्वागत कड़कड़ाती सर्दी और घने कोहरे के बीच होगा. पिछले कई दिनों से शीतलहर और कड़ाके की सर्दी की मार झेल रहे प्रदेश वासियों को फिलहाल ठंड से कोई राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ के लिए ठंड का यलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिन तक लखनऊ को घने कोहरे और कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं हैं. 


मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी लखनऊ में आने वाले दिनों में फिलहाल ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. आने वाले दो से तीन दिन और राजधानी पर भारी रह सकते हैं. विभाग के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों तक लखनऊ में घना कोहरा छाया रहेगा. जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है. विभाग का कहना है कि पूर्वांचल से पश्चिमी यूपी तक को पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं का प्रभाव कम होने से लखनऊ में घने कोहरे की चादर देखने को मिलेगी.  लखनऊ में अगले तीन दिन तक भीषण ठंड पड़ेगी और घना कोहरा छाया रहेगा. 


पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में
लखनऊ में आज का अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा आज आसमान में हल्के-हल्के बादल भी छाए रहेंगे. 


यूपी समेत इन दिनों पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में है. कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे ने लोगों को जीना मुहाल कर दिया है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे है. इस बीच लखनऊ को लेकर आई मौसम विभाग की भविष्यवाणी से साफ यहां नए साल का स्वागत कंपकंपती सर्दी के बीच होगा. कोहरे का सबसे ज्यादा असर आवाजाही पर पड़ता है, जिसक वजह से कई ट्रेन और हवाई यात्रा तक कैंसिल करनी पड़ जाती है वहीं सड़कों पर भी वाहनों को कुछ नहीं दिखाई देता है ऐसे में दुर्घटनाओं की संभावना भी बनी रहती है. 


ये भी पढ़ें- यूपी निकाय चुनाव पर बसपा चीफ का बड़ा दावा, कहा- MCD की तरह यहां भी BJP टालना चाहती है चुनाव, लगाया ये आरोप