Mathura Weather News: यूपी में कड़कड़ाती धूम और तपती गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. बारिश के साथ ओले पड़ने से लोगों को इस गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. हालांकि इससे पहले मंगलवार को भी राज्य के कई शहरों में करवट ली थी. यहां अलग-अलग शहरों में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश भी हुई थी. पिछले कई दिनों उत्तर प्रदेश के लोगों को कड़ी धूप और तपती गर्मी का सामना करना पड़ रहा था. 


मथुरा में बुधवार को ओले पड़ने और बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली. मथुरा के रेतिया बाजार में बारिश का पानी भर गया. थोड़े समय की बारिश से गलियों में बारिश का पानी भर गया. यहां लगातार ओले भी गिरे जिससे तापमान में गिरावट आ गई और लोगों को राहत मिली.


जानें आने वाले दिनों में कैसे रहेगा मौसम?


बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने यूपी में 5 मई को भी कई जगहों पर हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी और गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है.


मौसम विभाग के मुताबिक 7 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा और इस बीच कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है. शनिवार के बाद पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही एक बार फिर से गर्मी का कहर शुरू हो जाएगा. दूसरी तरफ यूपी के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 'अच्छा से मध्यम' श्रेणी में है. आइये जानते हैं कि बुधवार को यूपी के बड़े जिलों में मौसम कैसा रहने वाला है?


इसे भी पढ़ें:


Lalitpur News: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में ADG का एक्शन, पूरा थाना लाइन हाजिर, DIG झांसी को सौंपी जांच


E-Pension Portal: रिटायरमेंट के बाद पेंशन के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर, यूपी सरकार ने लॉन्च किया ई-पेंशन पोर्टल ,जानें डिटेल