UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून सक्रिय हो गया है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में गुरुवार (3 अगस्त) को बारिश की संभावना जताई है. पूर्वी यूपी की बात करें तो जगह-जगह आज भी गरज-चमक के साथ मौसम का मिजाज बदल सकता है. पश्चिमी यूपी में बारिश के साथ बिजली भी गिर सकती है. बुधवार को लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में जमकर बादल बरसे. बारिश की वजह से कई जगह जलजमाव की स्थिति बन गई. लोगों को बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सड़कों पर जगह-जगह जाम में लोग फंसे रहे. 


7 अगस्त तक बारिश होने की संभावना


अगले दो दिनों (4-5 अगस्त) तक भी प्रदेश के कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि 7 अगस्त तक लोगों को बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम राज्यों के लिए 3 अगस्त से 6 अगस्त तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. लखनऊ में बुधवार की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई. मौसम का मिजाज बदलने से लोगों ने राहत की सांस ली.


किसानों के मुरझाए चेहरे खिल उठे


जुलाई में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं होने से किसानों को अब अगस्त से आस है. पूर्वांचल और मध्य उत्तर प्रदेश में उम्मीद के मुताबिक बारिश नहीं हुई है. जून के पहले सप्ताह से 28 जुलाई तक 40 जिलों में औसत से कम बारिश देखने को मिली थी. मौसम विभाग के मुताबिक, कौशांबी, कुशीनगर और देवरिया में लगभग 70 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई. संत कबीर नगर, पीलीभीत, मिर्जापुर, श्रावस्ती, चंदौली, बस्ती और कुछ अन्य जिलों में भी बारिश की स्थिति ठीक नहीं होने से धान और मक्के की रोपाई की तैयारी कर रहे किसानों की चिंताएं बढ़ गई थीं. अब एक बार फिर से मॉनसून के सक्रिय होने से मुरझाए चेहरे खिल गए हैं. 


Seema Haider: सीमा हैदर और सचिन की लगी लॉटरी! गुजरात के कारोबारी ने दिया नौकरी का ऑफर, मिलेगी इतनी सैलरी