UP Weather Update: यूपी में इस सप्ताह के अंत तक ठंड से राहत मिलने की संभावना, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Today: यूपी में अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं हैं. IMD के अनुसार दो दिनों के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसके बाद ठंड से राहत मिलेगी.
![UP Weather Update: यूपी में इस सप्ताह के अंत तक ठंड से राहत मिलने की संभावना, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम UP Weather Update News 1 February 2023 IMD Rainfall Alert in UP Lucknow Noida Ghaziabad Varanasi Kanpur Prayagraj Gorakhpur UP Weather Update: यूपी में इस सप्ताह के अंत तक ठंड से राहत मिलने की संभावना, जानिए- आज कैसा रहेगा मौसम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/01/25e9a1d3e5138402030b2cd9ce80c2d91675214112778369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के बीते कई दिनों से हो रही बारिश से मंगलवार को राहत मिली. लेकिन राज्य के कई जिलों में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड फिर से बढ़ी हुई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की मानें तो राज्य में अगले दो दिनों तक ठंड में कमी आने की संभावना नहीं है. लेकिन दो दिनों के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण दो फरवरी के बाद ठंड में कमी आएगी. यूपी में लोगों को शीतलहर (Cold Wave) से भी राहत मिलने की संभावना है.
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यूपी में आने वाले दिनों में तेज हवाओं से राहत मिलेगी, जिससे ठंड कम हो जाएगी. जबकि राज्य में दो फरवरी तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं हैं. दो फरवरी के बाद तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे ठंड से राहत मिलेगी. विभाग की मानें तो अधिकतम तापमान में दो फरवरी के बाद दो से चार डिग्री और न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है.
Pathaan: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की सफलता से अखिलेश यादव हुए गदगद, BJP पर जमकर बरसे
इन जिलों में कैसा रहा मौसम?
यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को तेज हवाओं के कारण ठंड का असर देखा गया. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और यहां न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है. विभाग के अनुसार उत्तर भारत के राज्यों में पहाड़ों पर हो रही लगातार बर्फबारी के कारण तापमान में और गिरावट होने की संभावना नहीं है. हालांकि राज्य में कोहरे के साथ ही लोगों को शीतलहर से भी राहत मिली. आईएमडी ने आने वाले दिनों में कोहरे से भी राहत मिलने की बात कही है.
मौसम विभाग ने इस सप्ताह के अंत तक राज्य में ठंड से राहत मिलने की संभावना जताई है. दूसरी ओर पूर्वांचल में बुधवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है. इस पूरे सप्ताह यहां मौसम साफ रहेगा. जबकि इस सप्ताह के अंत तक ठंड से भी राहत मिलेगी. पूर्वांचल में अगले दो दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)