UP Weather Update: आज यूपी के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी, 24 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट
UP Weather Today: यूपी में 12 और 13 जनवरी को कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा गुरुवार को IMD ने राज्य के 24 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.
![UP Weather Update: आज यूपी के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी, 24 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट UP Weather Update News 12 January 2023 IMD Cold Wave Rain Yellow Alert in UP Lucknow Noida Ghaziabad Prayagraj Kanpur Varanasi UP Weather Update: आज यूपी के कई हिस्सों में बारिश की चेतावनी, 24 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/12/b8077cf84492c8ee10638c97544517a41673485869697369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ ही शीतलहर (Cold Day) का सितम जारी है. वहीं भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 12 और 13 जनवरी को पंजाब (Punjab), हरियाणा (Haryana) के साथ पश्चिमी यूपी (West UP) में भी हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार बारिश से ठंड और बढ़ने की संभावना है. विभाग ने गुरुवार को यूपी के 24 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग ने राज्य के जिन 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है, उनमें आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत आसपास के इलाके शामिल हैं. इन जगहों पर गुरुवार को घना कोहरा रहने की संभावना है.
AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा, कोर्ट ने इस मामले में सुनाया फैसला
विभाग ने की अपील
यूपी के जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है, वहां विभाग के ओर से कुछ खास अपील की गई है. लोगों से घना कोहरा रहने के कारण गाड़ी धीमे चलाने के साथ ही गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट का उपयोग करने की अपील की गई है. विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि येलो अलर्ट वाले इलाकों में विजिबिलिटी कम रहने के कारण इसका असर एयरपोर्ट पर भी पड़ेगा. जिससे विमानों का आवागमन भी प्रभावित हो सकता है.
वहीं ठंड के साथ ही शीतलहर को देखते हुए वाराणसी, लखनऊ, बलिया, गाजियाबाद समेत राज्य के कई जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है. जबकि लखनऊ में कक्षा नौ से 12 तक जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं है, वहां 14 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश दिए गए हैं. अगर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है तो इसमें भी अवकाश रहेगा. कक्षा 10 और कक्षा 12 में जहां प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम है वहां छात्र छात्राओं को बुलाया जाएगा. लेकिन वहां क्लास रूम में हीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)