UP Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर भारत में अगले हफ्ते से शीतलहर के एक नए दौर के शुरू होने और इससे तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. इसबीच, कई राज्यों में सर्दी की स्थिति में कमी आने से लोगों को राहत मिली है. हालांकि उत्तर प्रदेश में शीतलहर (Cold Wave) और ठंड का कहर अब भी जारी है. इसके अलावा कई जिलों में घना कोहरा (Denge Fog) भी शनिवार को दिखाई दिया. वहीं विभाग ने राज्य के 38 जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है.
मौसम विभाग ने घने कोहरे के लिए यूपी के देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में गाड़ी चलाते वक्त सावधान रहने की भी सलाह दी गई है. वहीं बुजुर्गों से घर से कम निकलने के भी अपील की गई है.
इन जिलों में भी अलर्ट
यूपी में शनिवार को घने कोहरे के लिए आजमगढ़, मऊ, बलिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबडेकर नगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अमरोहा, शाहजहांपुर, संभल, बदांयू और आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी यूपी में 15 और 16 जनवरी को और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 से 16 जनवरी तक ठंड की स्थिति बरकरार रहेगी. आईएमडी ने कहा, ‘‘उत्तर-पश्चिम भारत में 15 जनवरी से घने से बहुत घना कोहरे और अलग-अलग स्थानों में शीत लहर की स्थिति का एक नया दौर शुरू होने की संभावना है.’’ मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के कारण तेज हवाएं चलने से पश्चिमी यूपी में कोहरे से लोगों को राहत मिलेगी, लेकिन पूर्वी यूपी में घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रहेगी.