UP Weather News: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले सप्ताह शीतलहर (Cold Wave) चलने और न्यूनतम तापमान गिरावट की संभावना जताई है. आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के परिणामस्वरूप ठंड से राहत मिलने से पहले इस महीने के अधिकांश दिनों में उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भारत के बड़े हिस्से में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में यह गिरावट पिछले 10 से 11 दिनों से सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में घने कोहरे की परत और दो पश्चिमी विक्षोभ के बीच एक बड़े अंतर के कारण हुई थी, जिसके चलते बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं सामान्य से अधिक समय तक चलीं.


विभाग ने रविवार को यूपी के 44 जिलों में शीतलहर और घने कोहरे (Dense Fog) के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. विभाग ने बांदा, चित्रकुट, कौशांबी, फतेहपुर, हापुड़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हरदोई, नोएडा, बुलंदशहर, हथरस, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, इटावा और औरैया में येलो अलर्ट जारी किया है.




Joshimath Sinking: राहत शिविरों में रह रहे जोशीमठ के प्रभावितों को मिलीं ये सुविधाएं, 1.50 लाख रुपए की अंतरिम राहत देने का काम


इन जिलों में अलर्ट जारी
विभाग ने अमरोहा, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, अमरोहा, ललीतपुर के आसपास के इलाकों में कोहरा रहने की संभावना जताई है. इन जिलों में विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आगरा, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, हमीरपुर, जालौन, प्रयागराज समेत आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. इसकी चेतावनी जारी करते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. 


मौसम विभाग के अधिकारी ने बताया कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में जल निकायों और नदियों के कारण सिंधु-गंगा के मैदानों में बहुत अधिक नमी है. एक बार पश्चिमी विक्षोभ के पीछे हटने के बाद, उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों की ओर चलने लगेंगी. इस वजह से तापमान में गिरावट के साथ ही ठंड बढ़ने की पूरी संभावना है.