UP Weather News: यूपी समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण रविवार को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इसके अलावा कई जगहों पर मौसम बदलाने के बाद तेज बारिश हुई और ओले भी पड़े. यूपी के कानपुर (Kanpur) और उन्नाव (Unnao) समेत पूर्वांचल के कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में सोमवार को भी बादल छाए की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक इस सप्ताह भी कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. विभाग ने बताया कि 23 और 24 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर तेज सतही हवाएं चल सकती हैं.


आईएमडी ने यूपी के लिए पूर्वानुमान लगाया है कि ‘‘23 जनवरी को छिटपुट स्थलों पर हल्की बारिश हो सकती है और 24 से 27 जनवरी के बीच विस्तृत क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं.’’ जबकि सोमवार को कानपुर और उन्नाव में मौसम ने करवट बदली और तेज बारिश के साथ ओले भी पड़े. इसके अलावा पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश हुई है. वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, मऊ, बलिया समेत कई जिलों में बारिश हुई है. 


UP Politics: बृजभूषण शरण सिंह के तेवर पड़े नरम, अब सता रहा है इस बात का डर, समर्थकों से की ये खास अपील


कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने सोमवार को भी कई जिलों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक धूप छांव और बारिश का मौसम बना रहेगा. इसके अलावा कानपुर समेत पूर्वांचल के इलाकों में 27 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि अगले पांच दिनों में उत्तर भारत को शीत लहर से राहत मिलेगी. 


आईएमडी ने कहा, ‘‘अन्य सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र के प्रभावित करने की आशंका है और इसका प्रभाव 23 से 25 दिसंबर को पश्चिमोत्तर के मैदानों पर देखने को मिलेगा. 23 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा.’’