(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Weather Update: आगरा और बांदा समेत कई जिलों में बदला मौसम, आज फिर यूपी में बारिश के साथ ओले गिरने का अलर्ट
UP Weather Today: यूपी स्थित आगरा (Agra) और बांदा (Banda) समेत कई जिलों में सोमवार को तेज बारिश के साथ ही ओले भी गिरे हैं. जबकि विभाग ने मंगलवार को भी बारिश की संभावना जताई है.
UP Weather News: यूपी समेत कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण सोमवार को भी को कई जगहों पर हल्की बारिश हुई. इसके अलावा कई जगहों पर मौसम बदलाने के बाद तेज बारिश हुई और ओले भी गिरे हैं. यूपी के आगरा (Agra) और बांदा (Banda) समेत कई जिलों में मौसम ने करवट ली है. भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में मंगलवार को भी बादल छाए की संभावना जताई है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक इस सप्ताह भी कई जगहों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि 24 जनवरी को भी पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर तेज सतही हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने यूपी के लिए पूर्वानुमान लगाया है कि ‘‘24 से 27 जनवरी के बीच विस्तृत क्षेत्र में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती हैं.’’ जबकि मंगलवार को आगरा और बांदा समेत आसपास के इलाकों में तेज बारिश हुई है. इसके अलावा यहां ओलावृष्टि भी हुई है.
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी कई जिलों में हल्की से तेज बारिश का अनुमान व्यक्त किया है. विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक धूप छांव और बारिश का मौसम बना रहेगा. इसके अलावा पूर्वांचल के इलाकों में 27 जनवरी तक हल्की बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान कार्यालय ने बताया कि 29 जनवरी तक उत्तर भारत में शीत लहर से राहत मिलेगी.
आईएमडी ने कहा, ‘‘अन्य सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण 26 जनवरी तक पश्चिमी हिमालीय क्षेत्र के प्रभावित करने की आशंका है और इसका प्रभाव 25 दिसंबर को पश्चिमोत्तर के मैदानों पर देखने को मिलेगा. 24 से 26 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बढ़ेगा.’’
बता दें कि सोमवार को भी यूपी के कानपुर, बस्ती, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया, मऊ समेत कई जिलों में बारिश हुई थी. इसके साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई. मंगलवार को भी अब मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.