UP Weather News: उत्तर भारत समेत यूपी के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश हुई. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत समेत कई राज्यों में हल्की बारीश होने की संभावना गुरुवार को भी जताई है. मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी यूपी में गुरुवार को ओलावृष्टि के साथ तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इन दिनों पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण मौसम में बदलाव आया है. दूसरी ओर बुधवार को यूपी के कई अमरोहा (Amroha), आगरा (Agra), बरेली और लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Khiri) समेत कई जिलों में बारिश के साथ ही ओलवृष्टि हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी पश्चिमी यूपी के कई जिलो में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है. जबकि पूर्वांचल में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश की चेतावनी जारी की गई है. विभाग ने राज्य में आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. इसके अलावा ज्यादा ओलावृष्टि होने पर किसानों की फसल खराब होने की संभावना है. ओलावृष्टि को लेकर भी विभाग के ओर से अलर्ट किया गया है.
यहां ओलावृष्टि की संभावना
वहीं अगर बुधवार की बात करें तो पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हुई है. अमरोहा में मौसम का मिजाज बदला और फिर तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. हालांकि यहां ज्यादा बारिश नहीं हुई, जिससे किसानों के लिए राहत भरी खबर रही. लेकिन दूसरी ओर लखीमपुर खीरी में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई. विभाग ने लखीमपुर के आसपास के इलाकों में गुरुवार को भी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई है.
आईएमडी के अनुसार ओलावृष्टि की वजह से ठंड भी बढ़ सकती है. इसके अलावा फसलों को भी नुकसान हो सकता है. इसके अलावा बरेली और आसपास के इलाकों में भी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना है. विभाग ने तेज हवाओं के साथ बारिश और जमकर ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है. इस दौरान खास तौर पर गेंहू, गोभी, गाजर और मटर की खेती को ओलावृष्टि से नुकसान होने की संभावना ज्यादा है.