UP Weather News: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोगों को सर्दी से राहत मिली है. दिल्ली (Delhi), राजस्थान (Rajasthan) और मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) समेत उत्तर भारत के दूसरे राज्यों में दिन में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. वहीं यूपी में बारिश के बाद चल रही सर्द हवाओं की रफ्तार थमने से थोड़ी राहत मिली है. जबकि भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लखनऊ (Lucknow), आगरा (Agra), कानपूर (Kanpur) और प्रयागराज (Prayagraj) समेत प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई है.


मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर इलाकों के ताममान में अब बढ़ोतरी होने लगी है. राजधानी लखनऊ में तामपान में बढ़ोतरी के बाद ठंड से राहत मिली है. यहां सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरी ओर आगरा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.


UP Politics: 'तीन महीने में जातीय जनगणना ना करके दिखाएं तो बताएं', अखिलेश यादव की सरकार को चुनौती


इन जिलों के मौसम का हाल
इसके अलावा गोरखपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि यूपी के कानपुर में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. संगम नगरी प्रयागराज की बात करें तो यहां आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.


वहीं मेरठ में सोमवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. जबकि दिल्ली से लगे एनसीआर में आने वाले नोएडा में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. गाजियाबाद में भी न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. 


राज्य में आईएमडी ने पूरे सप्ताह मौसम साफ रहने का अनुमान जताया है. हालांकि कुछ जगहों पर हल्का कोहरा रहने की संभावना है.