UP Weather News: उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में ठंड के साथ ही शीतलहर (Cold Wave) का सितम जारी है. हालांकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए यूपी के कई जिलों में येला और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इन जिलो में विभाग ने कोल्ड डे (Cold Day) की चेतावनी जारी की है. विभाग के अनुसार इन जिलों में घना से घना कोहरा और कड़के की ठंड रहने की संभावना है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज लखनऊ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 


मौसम विभाग के अनुसार आज प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस, बरेली में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस, झांसी में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 


इन जिलों में अलर्ट जारी
यूपी के जिन जिलों में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें आजमगढ़, मऊ, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर, हरदोई, अमेठी, सुलतानपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, झांसी, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, लखीमपुर खीरी, अमरोहा, कासगंज, सीतापुर, बस्ती, सहारनपुर, बागपत, गोंडा, अलीगढ़, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखनऊ, बिजनौर, मुरादाबाद, फरूखाबाद, बलरामपुर, जलौन, शाहजहांपुर, संभल, मथुरा आदि जिले शामिल हैं.


वहीं सिंधु-गंगा के मैदानी क्षेत्र, देश के मध्य और पूर्वी हिस्सों के इलाकों में घना कोहरा छाने से रेल और हवाई यातायात प्रभावित हुआ है. राज्य के कुछ हिस्सों में सुबह के दौरान कोहरा छाने की वजह से विजिबिलिटी घट गई है. जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है.


Irfan Solanki के परिजनों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफों के बांधे पुल, अधिकारियों पर लगाए आरोप