UP Weather Update: यूपी के इन 28 जिलों में ठंड और शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट, कोल्ड-डे की चेतावनी भी जारी
UP Weather Today: यूपी में बढ़ती ठंड और शीतलहर (Cold Wave) के वजह से 28 जिलों में मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. विभाग ने यहां कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है.
![UP Weather Update: यूपी के इन 28 जिलों में ठंड और शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट, कोल्ड-डे की चेतावनी भी जारी UP Weather Update News 8 January 2023 Cold Wave Orange Alert IMD Lucknow Noida Ghaziabad Prayagraj Varanasi Kanpur Agra UP Weather Update: यूपी के इन 28 जिलों में ठंड और शीतलहर के लिए ऑरेंज अलर्ट, कोल्ड-डे की चेतावनी भी जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/08/923ddb443b68f9efae2ff1d751e1c9521673143310178369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: उत्तर प्रदेश में ठंड और शीतलहर का सितम जारी है. मौसम विभाग (IMD) ने आने वाले अगले तीन दिनों में इससे राहत नहीं मिलने के संकेत दिए हैं. वहीं शीतलहर और घने कोहरे के साथ ही ठंड को लेकर राज्य के 28 जिलों में ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है. विभाग ने सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद (Ghaziabad), हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, आगरा (Agra), फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा मथुरा, हथरस, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, फरुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ में विभाग का अलर्ट
राज्य की राजधानी लखनऊ में रविवार में शीतलहर का अलर्ट है. यहां न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने दिन में मुख्यत: आसमान साफ रहने, मध्यम से घने कोहरे और दिन में ठंड की स्थिति का अनुमान जताया है. जबकि लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, लखीमपुर, गोरखपुर समेत कई जिलो में कक्षा दस के तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
बता दें कि उत्तर भारत समेत पूरे यूपी में ठंड के साथ ही शीतलहर का सितम जारी है. हालांकि आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. वहीं बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए वृद्ध लोगों को बचने की अपील की गई है. इसके अलावा आईएमडी ने कोल्ड डे की चेतावनी भी जारी की है. विभाग के अनुसार प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री, बरेली में 5 डिग्री, गोरखपुर में 6 डिग्री, मेरठ में 6 डिग्री और झांसी में 6 डिग्री रहने की संभावना है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)