UP Weather News: उत्तर प्रदेश में ठंड के साथ शीतलहर (Cold Wave) का कहर जारी है. वहीं मौसम विभाग (IMD) ने भी घना कोहरा छाए रहने के साथ ही कोल्ड डे (Cold Day) का अलर्ट जारी किया है. विभाग ने यूपी के 28 जिलों में शीतलहर और ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. विभाग ने जिन जिलों में अलर्ट जारी किया है, उनमें ज्यादातर जिले पूर्वांचल (Purvanchal) के हैं.


मौसम विभाग ने ठंड के साथ ही शीतलहर को देखते हुए आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबांकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं और आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में भी अगले दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है.



अमित शाह के राम मंदिर वाले बयान पर पहली बार बोले सपा सांसद एसटी हसन, भगवान राम का नाम लेकर कही ये बात


लखनऊ में अलर्ट
वहीं दूसरी ओर राजधानी लखनऊ में सोमवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहां मौसम विभाग ने शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. अगले दो दिनों तक राजधानी में अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा वाराणसी में भी शीतलहर और ठंड के साथ जबरदस्त कोहरे पूरे शहर में सोमवार की सुबह से ही देखा जा रहा है. जबकि दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी के गाजियाबाद जिले में भी कड़ाके की ठंड और शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया हुआ है. 


मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों के लिए ‘‘ऑरेंज’’ अलर्ट जारी किया है, जिसमें घने कोहरे, दिन में ठंड और शीत लहर की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गई है. आईएमडी ने कहा कि राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में आठ जनवरी को शीत लहर से भीषण शीत लहर की स्थिति जारी रहने का अनुमान है. हालांकि, एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ दिनों के बाद सर्दी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है.