UP Weather Update: यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को बारिश होने की संभावना है. इसकी जानकारी मौसम विभाग (IMD) द्वारा दी गई है. विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है.
UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में गुरुवार को मौसम में बदलाव होगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस संबंध में अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार यूपी के कुछ जिलों में गुरुवार को बारिश की संभावना है. यूपी के अलावा हरियाणा (Haryana) के भी कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. विभाग की माने तो बारिश के बाद अब पारा गिरने से ठंड भी बढ़ेगी.
दिल्ली स्थित RWFC ने जानकारी देते हुए बताया कि यूपी के बड़ौत, बागपत, नंदगांव, इगलास, बरसाना, राया, हाथरस, मथुरा, जलेसर और सदाबाद में के अलग-अलग इलाकों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा के पानीपत और गन्नौर में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में गुरुवार को मौसम साफ रहेगा. वहीं शहर का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. दूसरी ओर राजधानी में वायु प्रदुषण का स्तर 'खराब' की श्रेणी में बना हुआ है. लखनऊ के लालबाग में गुरुवार की सुबह AQI 261 दर्ज किया गया. इसके अलावा तालकटोरा इंडस्ट्रियल एरिया में AQI 293 दर्ज किया गया.
वाराणसी
वाराणसी में भी गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि वाराणसी में वायु प्रदुषण स्तर 'संतोषजनक' श्रेणी में बना हुआ है. यहां गुरुवार की सुबह बीएचयू के इलाके में AQI 94 दर्ज किया गया. जबकि अर्धली बाजार में AQI 77 दर्ज किया गया.
नोएडा
नोएडा में भी गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना है. यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. जबकि वायु प्रदुषण स्तर 'बहुत खराब' श्रेणी में बना हुआ है. यहां गुरुवार की सुबह सेक्टर 116 में AQI 288 दर्ज किया गया. जबकि सेक्टर 1 में AQI 219 दर्ज किया गया.
UP By-Election: आज से मैनपुरी और खतौली में होगा नामांकन, रामपुर में कोर्ट के फैसले का इंतजार