UP Weather News: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाने लगा है. बीते दो दिनों से राज्य में न्यूनतम तापमान में गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. वहीं पहाड़ों की बर्फबारी से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है. कई जगहों पर शीतलहर का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि यूपी में अगले दो दिनों में शर्द हवाएं ठंड के साथ कनकनी बढ़ा सकती है. जबकि पूर्वांचल में भी बीते दो दिनों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.


लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. सोमवार को जिले के तापमान में हल्की गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले सोमवार को हवा तेज रहने की संभावना है. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण 'खराब' की श्रेणी में है. रविवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 285 दर्ज किया गया है.


नोएडा 
दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी के इस इलाके में सोमवार को तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. तापमान में बदलाव नहीं होने के बाद भी हवाओं के कारण कनकनी भी बढ़ सकती है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में रविवार को वायु प्रदुषण 'खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 240 दर्ज किया गया है.


UP News: सभी PHC में मिलेगी 'टेली कंसल्टेंसी' और 'टेलीमेडिसिन' की सुविधा, CM योगी ने किया एलान


वाराणसी
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में सोमवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण 'अच्छा' की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में रविवार की सुबह AQI 97 दर्ज किया गया है.


इन जिलों का न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रयागराज में 11 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 12 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 10 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 10 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 11 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन जिलों में कोहरा होने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.