UP Weather Update: यूपी समेत इन राज्यों में शीतलहर के लिए IMD का 'येलो अलर्ट', घटी विजिबिलिटी, तापमान में गिरावट
UP Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने यूपी समेत उत्तर भारत के राज्यों में शीतलहर पर 'येलो' अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में पूरे हफ्ते घने कोहरे का अलर्ट है.
UP Weather News: घने कोहरे और धुंध की चादर पूरे उत्तर भारत पर छाई है. यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में सोमवार रात से ही विजिबिलिटी खासी कम हो गई थी. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तक घना कोहरा देखने को मिल रहा है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने शीतलहर पर 'येलो' अलर्ट जारी किया है. IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पूर्वी-पश्चिमी राजस्थान में शीतलहर चलेगी. दिल्ली-एनसीआर, यूपी और पंजाब-हरियाणा में पूरे हफ्ते घने कोहरे का अलर्ट है.
वहीं लखनऊ में मंगलवार सुबह इतना घना कोहरा था कि कुछ मीटर दूर देखना मुश्किल था. तापमान में अचानक गिरावट आई है. ठंड बढ़ते ही अलाव जलना शुरू हो गए हैं. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ने का अनुमान है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी और कम हो सकती है.
शीतलहर पर मौसम विभाग की चेतावनी
अब ठिठुरन, कोहरा और शीतलहर ने यूपी में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. IMD ने पूर्वानुमान में कहा है कि यूपी में 22 दिसंबर तक शीतलहर की स्थिति रहेगी. मौसम विभाग ने 'येलो' अलर्ट जारी किया है. कुछ जगहों पर घना कोहरा रह सकता है. वहीं, दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी 22 दिसंबर तक कुछ जगहों पर बेहद घना कोहरा देखने को मिल सकता है.
मौसम पर क्या है IMD का पूर्वानुमान?
मौसम विभाग का कहना है कि बादलों की आवाजाही जारी रहेगी. अभी तक दिसंबर में वैसी ठंड नहीं पड़ रही थी लेकिन रविवार से ही मौसम ने पलटी मारी है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार रात को अचानक घना कोहरा पड़ने लगा. यही हाल यूपी, पंजाब समेत बाकी उत्तरी राज्यों का रहा. लखनऊ, नोएडा और गाजियाबाद में सोमवार को दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा. लोकल वेदर सेंटर के अनुसार, अगले दो से तीन दिन बदली का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि पारे में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी.
अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक एम दानिश ने बताया कि बदली के कारण रविवार को हवा की रफ्तार भी कम रही. बादलों की वजह से धूप नहीं खिली और दिन के पारे में भी गिरावट आई. उन्होंने बताया कि शहर में मंगलवार सुबह भी कोहरा छाया रहेगा. दिन में बदली की स्थिति रह सकती है.