UP Weather News: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट आई है. बीते दिनों से लगातार तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने लगी है. वहीं रविवार को राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि मौसम विभाग (IDM) के अनुसार कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि हिमालय से चलने वाली ठंडी हवाओं के कारण अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ने के आसार हैं.


लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि रविवार को जिले में ठंड से हल्की राहत मिलेगी. लेकिन बीते दो दिनों से तेज हवाओं से यहां ठंड बढ़ी हैं. रविवार को न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी में वायु प्रदुषण खराब श्रेणी में है. शुक्रवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 254 दर्ज किया गया है. 


नोएडा 
दिल्ली एनसीआर के इस इलाके में रविवार को तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में शनिवार को वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 62 में AQI 300 दर्ज किया गया है.


वाराणसी
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में रविवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण अच्छी की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में रविवार की सुबह AQI 97 दर्ज किया गया है.


प्रयागराज
प्रयागराज में रविवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. जिले में रविवार पूरे दिन तेज हवा चलने की संभावना है. प्रयागराज में वायु प्रदुषण रविवार को खराब की श्रेणी में है और यहां सुबह AQI 190 दर्ज किया गया है.


Watch: नेताजी को याद कर फफक-फफक कर रोए धर्मेंद्र यादव, कहा- 'नेताजी के बिना चुनाव लड़ना कठिन'