UP Weather Update: यूपी में शीतलहर का कहर जारी, कई जिलों में छाया घना कोहरा, तापमान में भी गिरावट
UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में रविवार को न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं राज्य में अब शीतलहर का कहर भी जारी है. जबकि कई जगहों पर घना कोहरा छाया हुआ है.
UP Weather News: पारा के कई डिग्री गिरने के कारण कड़ाके की ठंड ने उत्तर और उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्सों को अपने आगोश में लिया है. इस क्षेत्र के शहरों और कस्बों में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. वहीं, यूपी समेत पूरे उत्तर भारत बीते दो दिनों से शीतलहर की चपेट में है. वहीं राज्य के ज्यादातर हिस्से में सोमवार को भी घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है.
लखनऊ समेत उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में रविवार को घना कोहरा छाए रहा. वहीं इन इलाकों में सोमवार को भी छाना कोहरा छाए रहने की संभावना है. साथ ही तापमान में गिरावट के कारण सर्दी का असर भी बढ़ गया है. वहीं अगर अन्य जिलों की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक महाराजगंज (Mahrajganj), देवरिया (Deoria), संत कबीर नगर (Sant Kabir Nagar), सहारनपुर (Saharanpur), मुजफ्फरनगर(Muzaffarnagar), सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar), गोरखपुर (Gorakhpur), कुशीनगर (Kushinagar), अमरोहा (Amroha) के अलावा राज्य के पश्चिमी इलाकों में सोमवार को कोहरा छाए जाने की संभावना है.
अगले 24 घंटे तक छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक कि अगले तीन दिन सर्दी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केन्द्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने इस संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, "राज्य के ज्यादातर उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा पड़ रहा है. नमी बढ़ने के कारण प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में सर्दी का असर बढ़ गया है.
अगले 24 घंटों में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संत कबीर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर के अलावा राज्य के पश्चिमी इलाकों में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. प्रदेश में तीन दिन तक कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहने का अनुमान है."
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में कम तापमान, उच्च नमी और स्थिर हवाओं के बीच घने से बहुत अधिक घने कोहरे की एक परत बनी हुई है. पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों के ज्यादातर इलाकों में सुबह कोहरा छाया रहा और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं राज्य के कई जिलों में शीतलहर और बढ़ती ठंड के वजह से स्कूल खोलने का समय बदल दिया गया है.