UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में अगले दो दिनों में ठंड और बढ़ने की संभावना है. इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज होगी. वहीं कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा.
![UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल UP Weather Update News Today 27 November IMD Noida Lucknow Ghaziabad Prayagraj Kanpur Varanasi Gorakhpur Winter UP Weather Update: यूपी में अगले दो दिनों में और बढ़ेगी ठंड, जानिए- आपके जिले के मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/27/9ed54779e69c2cfa1357e1cc3c0c96d31669513402483125_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, इस वजह से ठंड भी बढ़ने लगी है. वहीं रविवार को राज्य में मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि मौसम विभाग (IDM) के अनुसार कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि विभाग ने बताया है कि रविवार से तापमान में और गिरावट आएगी. हालांकि अगले दो दिनों तक कई जगहों पर तेज हवाभी रहेगी. इस वजह से ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि रविवार को जिले में ठंड से हल्की राहत मिलेगी. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले रविवार को हवा धीमी रहने की संभावना है. वहीं रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. वहीं राजधानी में वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 288 दर्ज किया गया है.
नोएडा
दिल्ली एनसीआर के इस इलाके में रविवार को तापमान में गिरवाट होने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 30 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में रविवार को वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 116 में AQI 308 दर्ज किया गया है.
Watch: गुजरात में गरजे CM योगी, केजरीवाल से लेकर कांग्रेस तक... जानें- क्या दावे किए?
वाराणसी
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में रविवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण 'खराब' की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में रविवार की सुबह AQI 104 दर्ज किया गया है.
प्रयागराज
प्रयागराज में रविवार को न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. जिले में रविवार को हवा की रफ्तार काफी तेज रहने की संभावना है. प्रयागराज में वायु प्रदुषण रविवार को 'खराब' की श्रेणी में है और यहां सुबह AQI 180 दर्ज किया गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)