UP Weather News: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में बीते कुछ दिनों से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, इस वजह से ठंड भी बढ़ने लगी है. राज्य में मंगलवार को मौसम सामान्य रहने की संभावना व्यक्त की गई है. जबकि मौसम विभाग (IDM) के अनुसार कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा. जबकि विभाग ने बताया है कि मंगलवार के बाद तापमान में और गिरावट आएगी. हालांकि बीते दिनों के मुकाबले धीमी हवा के कारण राहत मिलेगी. लेकिन पारा गिरने के कारण ठंड और ज्यादा बढ़ने की संभावना है.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से पारा में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. हालांकि मंगलवार को जिले में ठंड से हल्की राहत मिलेगी. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले मंगलवार को हवा धीमी रहने की संभावना है. वहीं मंगलवार को जिले का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 344 दर्ज किया गया है.
नोएडा
दिल्ली एनसीआर के इस इलाके में मंगलवार को तापमान में गिरवाट होने की संभावना है. वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में मंगलवार को वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 116 में AQI 368 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में मंगलवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण 'खराब' की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में मंगलवार की सुबह AQI 167 दर्ज किया गया है.
प्रयागराज
प्रयागराज में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहने की संभावना है. जिले में मंगलवार को हवा की रफ्तार काफी तेज रहने की संभावना है. प्रयागराज में वायु प्रदुषण रविवार को 'खराब' की श्रेणी में है और यहां सुबह AQI 209 दर्ज किया गया है.
UP Politics: 'सपा चाहती तो आपको सूली पर चढ़ा देते' CM योगी पर सपा नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी