UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के कारण बढ़ेगी ठंड और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में अगले कुछ दिनों में तेज हवाओं में पारा गिरने के साथ ही ठंड बढ़ेगी. जबकि कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा.
![UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के कारण बढ़ेगी ठंड और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल UP Weather Update News Today 6 December IMD Lucknow Noida Ghaziabad Kanpur Varanasi Kanpur Prayagraj UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं के कारण बढ़ेगी ठंड और गिरेगा पारा, जानिए- आपके जिले में मौसम का हाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/06/7a4aa55c94e7dd936f938c7c4c6008c41670289187466369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Weather News: यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का असर दिखाने लगा है. बीते काफी दिनों से पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी से यूपी समेत पूरे उत्तर भारत के राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जारी है. वहीं कई जगहों पर शीतलहर का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी यूपी में शर्द हवाएं ठंड के साथ कनकनी बढ़ा सकती है. जबकि कई जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा.
लखनऊ
राजधानी लखनऊ में बीते कुछ दिनों से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को जिले के तापमान में हल्की गिरावट के वजह से ठंड बढ़ी है. लेकिन बीते दो दिनों के मुकाबले मंगलवार को हवा तेज रहने की संभावना है. वहीं जिले का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. राजधानी में वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में है. मंगलवार की सुबह राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्रियल इलाके में AQI 324 दर्ज किया गया है.
नोएडा
दिल्ली एनसीआर में आने वाले यूपी के इस इलाके में मंगलवार को तापमान में गिरवाट दर्ज की गई. तापमान में गिरावट के साथ ही हवाओं के कारण कनकनी भी बढ़ी हुई है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है. नोएडा में मंगलवार को वायु प्रदुषण 'बहुत खराब' की श्रेणी में दर्ज किया गया. नोएडा के सेक्टर 116 में AQI 305 दर्ज किया गया है.
वाराणसी
वाराणसी में अगले कुछ दिनों में ठंड बढ़ने की संभावना है. जिले में मंगलवार को तेज हवाओं के कारण ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है. यहां न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री रहने की संभावना है. हालांकि वाराणसी में वायु प्रदुषण 'अच्छा' की श्रेणी में है. जहां बीएचयू वाले इलाके में शुक्रवार की सुबह AQI 98 दर्ज किया गया है.
इन जिलों में रहेगा कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को प्रयागराज में 10 डिग्री सेल्सियस, गोरखपुर में 11 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 10 डिग्री सेल्सियस, बरेली में 10 डिग्री सेल्सियस, बहराइच में 11 डिग्री सेल्सियस, झांसी में 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इन जिलों में कोहरा होने का भी अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)