UP Weather Update: क्या यूपी में मिलने वाली है ठंड से राहत? जानें- IMD के मुताबिक कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिलों में बारिश के बाद ठंडी हवाएं चल रही हैं, जिससे ठंड दोबारा बढ़ गई है. दरअसल, मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक यूपी के कई इलाकों में आने वाले दिनों में इन तेज हवाओं से राहत मिलेगी, जिससे ठंड कम हो जाएगी. वहीं शनिवार को राज्य के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में तापमान बढ़ने वाला है. यानी लोगों को सर्दी से थोड़ी सी राहत मिलेगी. यूपी में आने वाले चार दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है जबकि न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
ऐसा रहने वाला है मौसम का हाल
इसी के साथ अगर राज्य की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 29 जनवरी से बारिश देखने को मिल सकती हैं. इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में अधिकतम तापमान 22 डिग्री और यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में शनिवार तक तापमान में गिरावट संभव है. उसके बाद दो दिनों के दौरान तापमान दोबारा बढ़ सकता है.
आने वाले दिनों में घना कोहरा रहने की भी संभावना जताई जा रही है. जिसे देखते हुए प्रशासन की ओर से गाड़ी चलाते समय स्पीड़ धीमी रखने की अपील की गई है. साथ ही मानकों का ध्यान रखते हुए ड्राइविंग करने के लिए जागरूक किया गया है. इसी के साथ राज्य की राजधानी लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान 22 डिग्री तो न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें:-