लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटे में कई स्थानों पर हल्की और बहुत हल्की बारिश हुई. लेकिन पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी. मौसम विभाग ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश के सभी मंडलों में दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नही देखा गया.


विभाग ने बताया कि प्रदेश में सबसे कम न्यून्तम तापमान मुजफफरनगर में सात डिग्री दर्ज किया गया जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस वाराणसी में दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि प्रदेश में मौसम आमतौर पर खुश्क रहेगा और कुछ स्थानों पर सुबह के समय कोहरा छाये रहने का अनुमान है.


उत्तर प्रदेश में बसंत के आगमन के साथ तापमान बढ़ा


उत्तर प्रदेश में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही तापमान में कुछ वृद्धि हुई है और लोगों को सर्दी से राहत मिली है. बता दें कि दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह-शाम की ठंड कायम है. बीते दिन यूपी में सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर में दर्ज किया गया.


यह भी पढ़ें-


प्रियंका गांधी का कल होने वाला मथुरा दौरा रद्द, इस वजह से टल गई किसान पंचायत


कल प्रयागराज जाएंगे संघ प्रमुख मोहन भागवत, इस वजह से बेहद खास है दौरा