Weather Update: संगम नगरी प्रयागराज में इन दिनों रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है. यहां तापमान 48 डिग्री के पार चला गया है. बीते 24 घंटे में प्रयागराज का अधिकतम तापमान 48.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. पिछले तीस सालों में यह दूसरा मौका है, जब प्रयागराज में तापमान ने 48 डिग्री का आंकड़ा पार किया है. जबरदस्त गर्मी से आम जनजीवन बेहाल हो गया है. कूलर और पंखे फेल हो गए हैं.
प्रयागराज में सूरज की तपिश ने लोगों को घरों में कैद रहने पर मजबूर कर दिया है. दिन चढ़ते ही यहां सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है. यहां तमाम लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर इलाज के लिए अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकल रहे हैं वह भी पूरे एहतियात के साथ. अस्पतालों की ओपीडी में पिछले कुछ दिनों से मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जबरदस्त गर्मी ने लोगों की रातों की नींद और दिन का चैन छीन लिया है.
कानपुर: एग्जॉस्ट फैन के रास्ते ज्वेलरी शोरुम सहित दो अन्य दुकानों में की चोरी, लाखों के उड़ाए गहने
निगम ने नहीं किया इंतजाम
इस भीषण गर्मी में सरकारी अमले के इंतजाम कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. नगर निगम की तरफ से ना तो कहीं प्याऊ लगाए गए हैं और ना ही रैन बसेरों का कोई इंतजाम किया गया है. वैसे प्रयागराज के लोगों को आने वाले कुछ दिनों में इस भीषण गर्मी से निजात नहीं मिलने वाली है. मौसम के जानकारों के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ सकता है. गर्मी का सितम और ज्यादा देखने को मिल सकता है. जानकारों के मुताबिक प्रयागराज में आने वाले दिनों में तापमान पचास डिग्री के आंकड़े को भी छू सकता है.
हालांकि दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बुधवार को बारिश होने के बाद बड़ी राहत मिली है. बुधवार की शाम को अचानक मौसम ने करवट ली और तेज आंधी के साथ आसमान में बादल नजर आए. इसके बाद नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश भी हुई. बारिश होने के बाद लोगों ने राहत की सांस और मौसम भी थोड़ा नरम हुआ.