यूपी में भीषण ठंड के बीच फिर होगी बारिश, नोएडा-गाजियाबाद समेत इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट
UP Weather Today: कड़ाके की सर्दी के बीच पूर्वी अफगानिस्तान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है, जिसका असर हिमालयी क्षेत्रों में देखने को मिलेगा. इस दौरान यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पहाड़ों पर हुई बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में तापमान में खासी गिरावट देखने को मिली है. शीतलहर से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. ठंड में सूरज देवता भी कोहरे और बादलों में लिपटे है. वहीं अब मौसम विभाग ने यूपी में एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है. 6 जनवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है, जिससे ठंड और बढ़ेगी.
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी में आज गुरुवार 2 जनवरी को मौसम शुष्क रहेगा लेकिन बर्फीली हवाओं की वजह से बढ़ गई है. कई जिलों में आज शीत दिवस रहने का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान सुबह और शाम के समय मध्यम से छिछला कोहरा रहने की संभावना जताई गई है. रविवार तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान जताया गया है.
इन जिलों में शीत दिवस का अलर्ट
यूपी में आज नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, हापुड़, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुरखीरी, सीतापुर, बहराइच और श्रावस्ती में शीत दिवस का यलो अलर्ट जारी किया गया है. बर्फीली हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ रही है. लोग घरों में ही दुबके हैं. बहुत जरूरी होने पर ही घर से निकल रहे हैं.
भीषण सर्दी के बीच पूर्वी अफगानिस्तान पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. जिसकी वजह से हिमालयी क्षेत्रों में बारिश का और बर्फबारी की संभावना है. 6 जनवरी को इसका असर यूपी में भी दिख सकता है इस दौरान सहारनपुर, रामपुर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट आएगी.
मेरठ में सबसे ठंडा दिन रहा
पिछले 24 घंटों में सबसे ठंडा दिन मेरठ में रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री तक चला गया. वहीं फतेहरगढ़ में 6.4, झांसी में न्यूनतम तापमान 6.7, अलीगढ़ में 6.8, अयोध्या में 7.5, इटावा में 8.8, बुलंदशहर में 9.0, मुजफ्फरनगर में 9.5, आगरा में 9.7 और राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
Watch: बांके बिहारी मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच फंसी महिला की अर्थी, Video Viral